.jpg)
कंप्यूटर में कई बार जरुरी फाइल किसी खास ड्राइव या खास फोल्डर में कॉपी करनी होती है | इसके लिए आपको लंबे पथ पर जाना होता है | आप चाहे तो फाइल को सेंड टू की मदद से मनचाही जगह पर भेज सकते है | आप कंप्यूटर में जिस फोल्डर में फाइल्स भेजना चाहते है, उस पर राईट क्लिक करे | ऐसा करने पर आपको नीचे की और क्रिएट शॉर्टकट दिखेगा | इस पर क्लिक करने पर एक शॉर्टकट फोल्डर बन जाएगा | इस शॉर्टकट फोल्डर को कट करके माई कंप्यूटर में स्थित सी ड्राइव में जाकर डाक्यूमेंट्स एंड सेटिंग्स में जाए | इसमें आप जिस यूजर मोड़ में है, उस फोल्डर पर क्लिक करे ऐसा करने पर आपको सेंड टू फोल्डर नजर आएगा | यहाँ पर आप शॉर्टकट फोल्डर को पेस्ट कर दे | इसके बाद आप जिस भी फाइल को उस फोल्डर में सीधे भेजना चाहते है, उस पर राईट क्लिक करे और सेंड टू के ऑप्शन पर क्लिक करे | यहाँ पर आपको इच्छित फोल्डर का विकल्प नजर आएगा | उस पर क्लिक करे | फाइल उस फोल्डर में कॉपी हो जाएगी |
Post a Comment Blogger Facebook