यहाँ आपको सर्चलेट का एक बटन दिखाई देगा | आप इसे ड्रैग कर अपने बुकमार्क लिस्ट तक ले जाइए | इसके बाद जैसे ही आप इस नए बुकमार्क पर क्लिक करेंगे और वेबपेज पर किसी भी शब्द या वाक्यांश को हाईलाईट करेंगे तो पेज की साइडबार में आपको सर्च के नतीजे तुरंत दिखाई देने लगेंगे | यहाँ मौजूद टैब की मदद आप गूगल, विकिपीडिया, न्यूज़ या डिक्शनरी रिजल्ट में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते है | इस तरह आपको एक ही वेबपेज पर इंस्टेंट सर्च की सुविधा मिल जाएगी |