Menu


अगर आप नए साल  के अपने संकल्प को हर हल में पूरा करना चाहते है तो एप आपकी मदद कर सकते है । इसके लिए आप एंड्राइड डिवाइस में Habit Streak Pro नामक एप  इंस्टॉल कर सकते है । यहाँ बताना होगा की आप क्या  खास काम करना चाहते है । इसके लिए आप अलार्म  सेट कर सकते है और अपनी अपनी प्रोग्रेस को मार्क भी कर सकते है । आईओएस यूजर List नामक एप की की मदद से अपने लक्ष्यों को याद रख सकते है । यह एप आपको लक्ष्य सुजाता भी भी है । यह टाइम टेबल तय करता है और सही तरह काम करने के लिए आपको सुजाव भी देता है । आप चाहे  तो दोस्तों के साथ अपने लक्ष्यों को शेयर  भी कर सकते है। 
 
Top