.jpg)
कई बार आपको इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइटस को ब्लॉक करने की जरुरत पड़ती है | इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पर स्थित माई कंप्यूटर पर क्लिक करे और सी ड्राइव में जाये | इसके बाद विंडोज फोल्डर में जाये | इसमें सिस्टम 32 पर क्लिक करे, इसमें ड्राइवर फोल्डर में etc में जाकर hosts पर क्लिक करे | इसे नोटपैड के साथ खोले | इसमें बिलकुल अंत में 127.0.0.1 localhost लिखा है | इसके बाद एंटर दे और अगली लाइन में 127.0.0.1 लिखे | इसके बाद स्पेस दे और वेबसाइट का नाम टाइप करे | इसके बाद इस फाइल को सेव कर दे | इन्टरनेट ब्राउज़र की हिस्ट्री डिलीट कर दे | इसके बाद वेबसाइट खोलने की कोशिश करेंगे तो वेबसाइट नहीं खुलेगी | इस तरह अगली लाइन में दूसरी वेबसाइट टाइप कर ब्लॉक कर सकते है | अगर वेबसाइट खोलना चाहते है तो hosts में जो एंट्री की है उसे हटा दे | वेबसाइट खुलने लग जाएगी |
Post a Comment Blogger Facebook