Menu




कई बार ऐसी स्थिति आती है की हमारे पास बहुत सारा डाटा होता है और कंप्यूटर पर उसे सेव करने की जगह नहीं होती | ज्यदातर तो हम नई हार्डडिस्क इस्तेमाल में लेते है, पर कई बार स्टोरेज डिवाइस भी छोटी महसूस होने लगती है | ऐसे में आप चाहे तो इन्टरनेट की मदद ले सकते है और अपने डाटा को इन्टरनेट पर सेव कर सकते है | इसके बाद अपने डाटा को दुनिया में कही से भी देख सकते है | इसके लिए कुछ खास वेबसाइटस को कम में ले सकते है | इन वेबसाइटस के आगे स्टोरेज केपिसिटी भी दी गई है - 



www.cx.com (10GB)



Post a Comment Blogger

 
Top