Menu



अगर आप जीमेल उसे करते है तो इसकी थीम चेंज कर सकते है | थीम का मतलब है की आप अपने मुताबिक डिस्प्ले में रंगों और चित्रो को लगा सकते है | इसमें आप अपनी मनपसंद इमेज भी सेट कर सकते है | इसके लिए आपको जीमेल की सेटिंग्स में जाना होगा | वहा पर आपको थीम का ऑप्शन नजर आएगा | इस पर क्लिक करने पर आपको कलर थीम, एचडी थीम, कस्टम थीम और क्लासिक थीम जैसे विकल्प नजर आएंगे | साधारण तौर पर आप किसी भी थीम को चूस कर सकते है | अगर आप किसी खास इमेज को जीमेल के बैकग्राउंड में चाहते है तो इसके लिए आपको कस्टम थीम में लाइट और डार्क ऑप्शन चूस करना होगा | इसके बाद आप अपनी बैकग्राउंड इमेज जीमेल के लिए सेट कर सकते है | बाद में आप चाहे तो इस इमेज को चेंज भी कर सकते है |

Post a Comment Blogger

 
Top