www.filemail.com
यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की आपको न तो किसी तरह का अकाउंट क्रिएट करने की जरुरत है और न ही कोई और सूचना देने की | यहाँ आप पाने वाले का और भेजने वाले का ईमेल पता भरे, सन्देश लिखे और उसके बाद एक्स्ट्रा लार्ज फाइल को यह अटेचमेंट रेगुलर मेल की तरह ही मिलेगा | यह अटेचमेंट 30 दिन तक वेब सर्वर पर मौजूद रहता है और उसके बाद वहा से हटा दिया जाता है | यहाँ 30 जीबी तक अटेचमेंट भेजने की सुविधा यहाँ मुफ्त है |