अगर आप पृथवी पर होने वाले बदलावों के पहले और बाद की स्थितियों का सही तरह से आकलन करना चाहते है तो आप नासा के एप Image of change का इस्तेमाल कर सकते है । इसमें उन जगहों की तस्वीर दिखाई गई है , जो पर्यावरण में बदलाव या प्राकृतिक विनाश कारण पूरी तरह से बदल गई है । यह एप आईपैड पर काम करता है । इसी तरह आई हार्ट ररेडियो एप (Iheartradio) का इस्तेमाल करके आप रेडियो स्टेशन को लाइव स्ट्रीम्स कर सकते है और 1.5 करोड़ सांग्स ब्राउज कर सकते है । आप चाहे तो अपने पसंदीदा कलाकार के म्यूजिक को लेकर स्टेशन का क्रिएशन कर सकते है । यह एप खासतौर पर एंड्रॉइड फ़ोन्स के लिए ही उपयोगी है ।
.jpg)