Menu



अगर आपको किसी ने ईमेल के जरिए कोई फाइल भेजी है और आपके पास उसे खोलने के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर नहीं है, तो आप परेशान हो जाते है | और सामने वाले से उस फॉर्मेट में फाइल भेजने के लिए कहते है, जो सॉफ्टवेयर आपके पास उपलब्ध है | ऐसा अक्सर म्यूजिक फाइल्स के साथ भी होता है | आपने जो म्यूजिक डाउनलोड किया है, वह किसी और फॉर्मेट में है | और आपके पास उसे चलने के लिए कोई और सॉफ्टवेयर है | आप ऐसे में एक वेबसाइटस की मदद ले सकते है -


नाम की इस वेबसाइटस पर आप अपना मनपसंद फॉर्मेट चुन सकते है और उस फॉर्मेट में अपनी फाइल को बदल सकते है | इस पर काम करना बहुत आसान है | कई बार फाइल कन्वर्ट होने में समय लग सकता है | पर इसके परिणाम बहुत अच्छे होते है | इसमें आप इमेज एंड विडियो फॉर्मेट भी बदल सकते है |

Post a Comment Blogger

 
Top