Menu



आपके पास सैमसंग गैलेक्सी एस ४ है तो आप इसे यूनिवर्सल रिमोंट की तरह इस्तेमाल कर सकते है | इस स्मार्टफोन में बिल्ट इन आईआर एमीटर होता है | इसकी मदद से आप टीवी, सेट टॉप बॉक्स और कई आईआर कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक्स को कंट्रोल कर सकते है | इस काम में वाच ऑन एप सिमित विकल्प ही देता है | ऐसे में आप मोलेताग का यूनिवर्सल रिमोंट इस्तेमाल कर सकते है | इसकी कीमत 170 रू है | दुसरे आईआर रिमोंट एप्स की तुलना में यह बेहतर कम करता है | इसमें मशहूर ब्रांड के टीवी, सेट टॉप बॉक्स और एयर कंडिशनर के लिए बिल्ट इन कोड्स होते है | इसका आईआर लर्निंग फंक्शन आईआर कोड याद कर लेता है | 

Post a Comment Blogger

 
Top