.jpg)
कई लोग स्मार्टफोन तो खरीद लेते है पर कुछ इससे जुडी खास बातो पर ध्यान नहीं देते है | सबसे पहले आपको याद रखना चाहिए की जिस कम्पनी का स्मार्टफोन है, चार्जर भी उसी कंपनी का होना चाहिए | नकली चार्जर के कारण आपका स्मार्टफोन ख़राब हो सकता है | इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ एक परेशानी उसकी बैटरी को लेकर होती है | ज्यादातर बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होजाती है | ऐसा स्मार्टफोन के सरे फंक्शन ऑन रखने के कारण होता है | आपको ब्लूटूथ और जीपीएस ऑफ़ रखना चाहिए | सप्ताह में एक बार स्मार्टफोन को पूरा डिस्चार्ज हो जाने दे, फिर उसे चार्ज करे | इसके अलावा आपको स्मार्टफोन को वाटर से बचाना चाहिए | साथ ही ईपीएस को सही जगह से ही डाउनलोड करना चाहिए, नहीं तो आपके स्मार्टफोन में वायरस भी आ सकते है |
Post a Comment Blogger Facebook