Menu



अगर आप स्मार्टफोन पर फेसबुक या ट्विटर इस्तेमाल करते है तो आप अपनी पोस्ट को दिलचस्प बनाने की कोशिश भी करते होंगे | इस कम में ट्विग्राम एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है | इसमें आपका कंपोज़ बॉक्स में टेक्स्ट टाइप या पेस्ट करना होगा और उसके बाद आप पोस्ट के अनुरूप इमेज चुन सकते है | आप चाहे तो टेक्स्ट की फॉन्ट और रंग भी बदल सकते है | इससे आपकी पोस्ट शानदार नजर आएगी | इसके बाद आप अपनी मनचाही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर इसे शेयर कर सकते है | इस एप में एक सता कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयरिंग नहीं की जा सकती पर पोस्ट को दिलचस्प बनाने के लिए इसे जरुर आजमाए |

Post a Comment Blogger

 
Top