आप कंप्यूटर पर काम कर रहे है और अपने एंड्राइड फोन पर पूरा नोटिफिकेशन भेजना चाहते है तो इसके लिए आप (PushBullet) एप का इस्तेमाल कर सकते है | यह एप एंड्राइड के लिए मुफ्त है | इस एप की मदद से आप एक कंप्यूटर ब्राउज़र से अपने एंड्राइड फोन तक आसानी से नोटिफिकेशन भेज सकते है | अगर आप सीधे अपने फोन पर फाइल्स, लिंक, नोट्स, लिस्ट्स, रिमाइंडर, एड्रेस भेजना चाहते है तो यह एप आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है | मजेदार बात है की इस एप की मदद से आप अपने फोन पर मैप्स डायरेक्शन भी भेज सकते है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.jpg)
Post a Comment Blogger Facebook