.jpg)
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो इसकी कम बैटरी लाइफ से परेशान रहते होने | कई बार फोन स्विच ऑफ़ होने पर ही पता लगता है की बैटरी ख़त्म हो गई है | अब आप लास्ट मैसेज एप की मदद से बैटरी ख़त्म होने के तनाव से बच सकते है | जब आपके फोन की बैटरी ख़त्म होने वाली होती है, तब यह खास कांटेक्ट को स्पेशल मैसेज भेज देती है | इससे पता लग जाता है की आपका फोन स्विच ऑफ़ हो गया है | यह एप बैकग्राउंड में चलता है और आपको स्मार्टफोन की बैटरी पर निगाह रखता है | आप एक कस्टम मैसेज लिखकर तैयार रख सकते है और तय कर सकते है की बैटरी बहुत कम होने की स्थतिमें इसे किसको भेजा जायेगा |
Post a Comment Blogger Facebook