Menu



कई बार आपको आपके दोस्त की लोकेशन पता करनी होती है और लाख कोशिशो के बावजूद एसा नहीं कर पाते | अब मैपमाई इंडिया के एप लोकेट की मदद से आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से 10 लोगो की लोकेशन पता कर सकते है | दोस्तों या परिजनों को खोजने से पहले आपको उनसे ट्रैकिंग रिक्वेस्ट अप्रूव करवानी होगी, ताकि बिना किसी से पूछे उसकी लोकेशन का पता न लगे | आप एक खास मैप पर अपने दोस्त की लोकेशन देख सकते है | मजेदार बात यह है की इसमें पांच दिन का लोकेशन डाटा सेव रहता है | अगर आपका परिजन या कोई दोस्त बिना बताये आपको कही चला जाता है तो इस एप की मदद से आप उसे आसानी से खोज सकते है |

Post a Comment Blogger

 
Top