Menu



अगर आप गूगल प्ले से (Thread) एप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इन्स्टॉल कर लेते है तो आप अपने फोन की कॉलर आईडी विंडो को काफी उपयोगी बना सकते है | यह एप्लीकेशन जीमेल, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने की इजाजत लेता है और कॉलर के द्वारा किये गए ईमेल, फेसबुक पोस्ट और ट्विट्स को फुल स्क्रीन विंडो में दर्शाता है | इससे आप कॉलर से बातचीत को अच्छी तरह पहचान सकते है और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | यह एप्लीकेशन कॉलर से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को ही आपस में शेयर करता है | यह एक अनोखा एप है जो सोशल साइट्स से कंटेंट स्ट्रीम करता है |

Post a Comment Blogger

 
Top