हाल ही में एक नया एप आई एम शक्ति विकसित किया गया है, यह एप देश में हो रहे महिलाओ के सता अपराधो को देखकर तैयार किया गया है | इस एप की खासियत है की अगर आप किसी भी आपातकालीन स्थिती में पॉवर बटन को दो सेकंड में पांच बार दबायेंगे तो अपने आप एसएमएस चला जायेगा और आपके परिचितों को पता चल जायेगा की आप मुसीबत में है | इस एसएमएस में आपकी लोकेशन की जानकारी भी दि जाएगी | अगर आपके स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन नहीं है तो नजदीकी मोबाइल फोन टावर से आपकी लोकेशन की जानकारी इकटठा करके एसएमएस भेजा जायेगा |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.jpg)
Post a Comment Blogger Facebook