Menu



कई एंड्राइड फोन में क्वेलकोम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर होता है | इनमे से कई फोन कम बैटरी बैकअप की समस्या से भी परेशान रहते है | इसे जांचने के लिए आप स्नेपड्रेगन बेटरी गुरु एप का इस्तेमाल कर सकते है | यह एंड्राइड के लिए मुफ्त है | इंस्टालेशन के बाद आप एप की मदद से आप जान पाते है की फोन को किस तरह से इस्तेमाल करना है | इसके बाद यह एप बेटरी लाइफ में सुधर करना शुरू कर देता है | यह फोन वाई - फाई कनेक्टिविटी को भी मेनेज करता है | जब अन्य एप इन्टरनेट से अपडेट होने लगते है तो यह बैकग्राउंड प्रोसेस को मेनेज करता है | जब आप इस एप का इस्तेमाल करते है तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में 15 से 20 फीसदी का इजाफा होता है |

Post a Comment Blogger

 
Top