Menu



अगर आपके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आती है और आपको परेशानी होती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | आप truecaller गलोबल डिक्शनरी की मदद ले सकते है | इस एप की मदद से आप कॉल करने वाले का नाम पता लगा सकते है | इसके अलावा ऑपरेटर का नाम, ऑपरेटर सर्किल आदि की जानकारी भी तुरंत मिल सकती है | यह एप एंड्राइड, ब्लैकबेरी और आइओएस मोबाइल यूजर्स के लिए मोजूद है | इस एप की मदद से आप किसी नंबर को ब्लॉक भी कर सकते है | साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी एक्टिव रह सकते है | इस एपके लिए मोबाइल फोन में 3G या वाई-फाई कनेक्शन होना जरुरी है | अगर आप इस एप्लीकेशन को फ्री डाउनलोड करना चाहे तो आप एंड्राइड गूगले प्ले, एप्पल एप स्टोर और ब्लैकबेरी के एप वर्ल्ड में जा सकते है |

Post a Comment Blogger

 
Top