.jpg)
अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो इसमें कई एप्स भी होंगे | ऐसे में कई बार फोन में मोजूद कंटेंट को मेनेज करने में दिक्कते आती है | इस काम में SnapPea नाम का एक प्रोग्राम आपकी मदद कर सकता है | इसे डाउनलोड करकाप एंड्राइड फोन का सारा कंटेंट मेनेज कर सकते है | एसा नहीं है की इससे सिर्फ मल्टीमीडिया फाइल्स को व्यवस्थित किया जाता हो | इसकी मदद से आप इनबॉक्स और कांटेक्ट लिस्ट भी मेनेज कर सकते है | अगर आप अपने फोन को कंप्यूटर से जोड़ना चाहते है तो आप इस प्रोग्राम की मदद ले सकते है | दोनों डिवाइस को जोड़कर आप आसानी से डाटा देख सकते है | इसमें किसी कांटेक्ट पर क्लिक करने पर आप उसे भेजे गए सारे मेसेज एक बार में देख सकते है | इसे अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए www.snappea.com पर जाए |
Post a Comment Blogger Facebook