.jpg)
अगर आप अपने मोबाइल फोन पर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते है, तो आपको फोन को लॉक रखने की आदत डालनी चाहिए | इसके अलावा आपको कभी टेक्स्ट मैसेज में बैंक सम्बन्धी जानकारी नहीं रखनी चाहिए | अगर टेक्स्ट मैसेज में बैंकिंग से जुडी जानकारिया रखेंगे तो हैकर्स इन्हें चुरा सकते है | साथ ही आपको मोबाइल फोन पर इन्टरनेट से डाउनलोडिंग करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए | एसा न हो की किसी गलत स्त्रोत से गेम, पिक्चर, म्यूजिक और विडियो डाउनलोड करने पर वायरस आ जाए या फोन हैक हो जाए | इसके अलावा जब आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल उ कर रहे हो तो इसे ऑफ़ कर दे | ब्लूटूथ ऑन रहने के कारण हैकर्स आसानी से आपकी फोन तक पंहुच सकते है | मोबाइल ट्राजेक़शन के बाद ब्राउज़र हिस्ट्री भी डिलीट कर दे | इससे कोई भी आपके मोबाइल फोन से होने वाले बैंकिंग ट्राजेक़शन की जानकारी हासिल नहीं कर पाएगा |
Post a Comment Blogger Facebook